बैतूल दिनांक 12 दिसंबर 2012
प्रदेश में स्वच्छता की स्थिति को उन्नत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन प्रारंभ किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य नगरों को साफ, स्वच्छ तथा स्वस्थ बनाने की दिशा में कार्य करना है। इस महत्वाकांक्षी योजना से जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य को जोडऩे के लिये 16 से 23 दिसंबर तक नगरीय स्वच्छता सप्ताह संचालित किया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान मुख्य गतिविधियां इस प्रकार रहेगी।
नगर की साफ-सफाई – नगर में बिखरे हुये कचरे के ढेर, पालीथिन, सडक़ों पर स्थित धूल मिट्टी की सफाई करते हुये संग्रहण कर शहर से बाहर किया जायेगा। साथ ही जिन कचरा स्थलों पर टीले आदि बन गये हो, उन्हें पूर्णत: साफ किया जायेगा।
घर-घर कचरा एकत्रण – नगर में स्थायी स्वच्छता की स्थिति को प्राप्त करने के लिये घर-घर कचरा एकत्र करना अत्यंत आवश्यक है। अत: नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्य योजना बनाकर जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से घर-घर कचरा एकत्र करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई – नगर में प्रचलित सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई अनिवार्यत: किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
जल स्त्रोतों एवं ओवरहेड टैंक की सफाई – नगर में जल प्रदाय हेतु सभी ओवरहेड टैंक, हैण्ड पंप के आसपास तथा निकाय अंतर्गत भवनों में लगाई गयी पानी की टंकियों की साफ-सफाई अनिवार्यत: किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
ओवरहेड टैंकों का पर्यवेक्षण एवं संधारण – जल प्रदाय के उपयोग में आने वाली सभी ओवरहेड टैंकों की स्थिति का पर्यवेक्षण तकनीकी अमले द्वारा कराया जाकर आवश्यक मरम्मत एवं संधारण का कार्य कराया जायेगा।
सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई – नगर में स्थित हाट-बाजार, सब्जी बाजार, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल आदि नगर में स्वच्छता की छवि को प्रदर्शित करते हैं। अत: सभी सार्वजनिक स्थलों को व्यवस्थित तरीके से नियोजित कर पूर्णत: स्वच्छ बनाये जाने की दिशा में कार्य किया जायेगा।
जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार – नगर की स्वच्छता व्यवस्था को स्थायित्व प्रदान करने के लिये जन सामान्य का सहयोग आवश्यक होता है। अत: नगर में गोष्ठी कार्यशाला, रैली आदि आयोजित कर नगर स्वच्छ बनाने एवं खुले में शौच तथा मूत्र विसर्जन के नकारात्मक पहलुओं से जन सामान्य को अवगत कराने के लिये कार्यवाही की जायेगी।
संक्रामक बीमारियों की रोकथाम – नगर में मक्खी, मच्छर आदि की रोकथाम हेतु दवाओं का छिडक़ाव किया जायेगा। जिला शहरी विकास प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी श्री जीके यादव ने बताया कि जिले में उपरोक्त सप्ताह के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
समा. क्रमांक/49/1032/12/2012