बैतूल दिनांक 12 दिसंबर 2012
जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र बैतूल (जिला चिकित्सालय परिसर) में घुटनों के दर्द से पीडि़त व्यक्तियों के लिये 13 दिसंबर को नी ब्रेस शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें वृद्ध व्यक्तियों के घुटनों का परीक्षण किया जाकर उपचार किया जावेगा।
समा. क्रमांक/48/1031/12/2012