बैतूल दिनांक 12 दिसंबर 2012
नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्री अरुण तिवारी ने कृषि उपज मण्डी समिति निर्वाचन 2012 के लिये लोक सेवा यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एसए खान को प्रेक्षक नियुक्त किया है। उनका कार्यक्षेत्र समस्त मण्डी क्षेत्र जिला बैतूल रहेगा। श्री खान का मोबाइल नंबर 9827286395 है।
समा. क्रमांक/47/1030/12/2012