बैतूल दिनांक 12 दिसंबर 2012
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में पुलिस की कार्यप्रणाली में संवेदना का महत्व विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने पुलिस की आवश्यकता एवं मानवाधिकारी के अंर्तसंबंधों की विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने कहा कि कभी-कभी पुलिस को सख्ती जरूर करना पड़ती है, परन्तु सामाजिक शान्ति एवं सुरक्षा के लिये पुलिस की भूमिका आवश्यक होती है। कार्यक्रम में आयोग मित्र डॉ. केके चौबे द्वारा पुलिस कार्यप्रणाली में संवेदना के महत्व पर आलेख पढ़ा गया, वहीं प्रो. पुष्पारानी आर्य ने जनता को भी पुलिस के प्रति संवेदनशील होने की बात कही। कार्यक्रम को समाज सेविका श्रीमती मीरा एंथोनी, मानवाधिकार संयोजन समिति के संयोजक श्री मोहन सूर्यवंशी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नूर-उल-लतीफ द्वारा किया गया। आयोग मित्र श्री रामबिहारी मिश्रा ने अंत में आभार व्यक्त किया। इस दौरान नागरिकगण, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
समा. क्रमांक/51/1034/12/2012